बाहुबली फेम प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो को लेकर एक्साइटमेंट दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यही नहीं एक्ट्रेस इस फिल्म से टॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं। दमदार एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस इसमें एक्शन अवतार में भी नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें चंकी पांडे दमदार लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म साहो में चंकी पांडे देवराज की भूमिका निभा रहे हैं। सामने आए पोस्टर में चंकी पांडे बरगंडी रंग के सूट में डैपर लुक में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो सीरियस अंदाज में कुछ सोचते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथों में सिगार लिए हुए हैं।उनके इस लुक से साफ है कि वो नेगिटिव रोल में दिखाई देंगे।
अब तक रिलीज फिल्म साहो के गाने और टीजर को लोगों ने बेहद पसंद किया है। वहीं इस पोस्टर से पहले, नील नितिन मुकेश और अरुण विजय के लुक को रिलीज किया जा चुका है। सामने आए लुक से साफ है कि सभी एक्टर्स दमदार किरदार में दिखाई देंगे।
इस फिल्म में चंकी पांडे का किरदार बेहद दिलचस्प बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के बाद साहो प्रभास की दूसरी फिल्म है जो हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलूगु भाषाओं में शूट किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है ऐसे में आए दिन फिल्म के पोस्टर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, अर्जुन विजय जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म इसी साल 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं साहो के साथ श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म छिछोरे भी रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डेट को आगे बढ़ा दिया। ऐसे में फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म थ्री डी की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वो वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।