10 सितंबर को अभिनेत्री पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे के साथ शादी की थी। पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों को हनीमून के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। हालांकि इसी दौरान अभिनेत्री पूनम पांडे ने सैम पर गंभीर आरोप लगाते हुए सबको चौंका दिया था। शादी के दो सप्ताह के भीतर ही पूनम पांडे ने सैम अहमद बॉम्बे पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
कथित तौर पर पूनम पांडे के पति सैम को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अगले दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया था। पूनम ने कई आरोप लगाए जैसे कि सैम बॉम्बे ने उन्हें इतना पीटा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अब इन सब बातों को पीछे छोड़ते हुए पूनम पांडे और सैम अहमद बॉम्बे एक हो गए हैं। दोनों ने फिर से साथ रहने का निर्णय लिया है। अब पूनम पांडे ने पति सैम के साथ एक नया वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों साथ में लवी-डवी मूमेंट्स शेयर करते दिख रहे हैं।
पूनम पांडे ने हाल ही में सैम के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसका कैप्शन उन्होंने - Mr & Mrs Bombay दिया है।
मारपीट के बाद पति ने मांगी थी पूनम पांडे से माफी
पूनम पांडे ने पति सैम के खिलाफ मामला दर्ज कराकर शोषण और बुरी तरह मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में अभिनेत्री ने यह कहते हुए केस वापस ले लिया था कि उनका पति 'रो रहा है' और 'सॉरी' कह रहा है। पूनम ने खुलासा किया था कि उन्हें दो दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिली थी। केस करने के पीछे की घटना को याद करते हुए पूनम ने कहा था कि उनको बहुत बुरी तरह से पीटा गया था और उन्हें इस बात तक का होश और जानकारी नहीं थी कि वह कितने दिनों से अस्पताल में रहीं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।