अभिनेत्री नीतू कपूर ने हमेशा सिल्वर स्क्रीन पर फैन्स को अपनी परफॉर्मेंस से एंटरटेन किया है। जब-जब नीतू बड़े पर्दे पर आई हैं उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड ने एक उम्दा कलाकार खो दिया है। पति ऋषि कपूर के निधन के बाद, अभिनेत्री नीतू कपूर अपने बच्चों के साथ घर पर ही वक्त बिता रही हैं। अब नई रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि नीतू कपूर एक बार फिर से काम पर लौटने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री नीतू कपूर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म साइन की है। जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी साथ दिखने वाले हैं।
वरुण धवन की मां बनेंगी नीतू कपूर
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार नीतू कपूर की अब अनिल कपूर साथ जोड़ी बनने वाली है। दोनों वरुण धवन-कियारा आडवाणी की आने वाली इस रोमांटिक फिल्म में माता-पिता का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। अनिल कपूर और नीतू कपूर फिल्म में वरुण धवन के माता-पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं और इस फिल्म को राज मेहता डायरेक्टर करने वाले हैं। राज मेहता की कियारा आडवाणी के साथ ये बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म होगी, क्योंकि इससे पहले दोनों साथ में गुड न्यूज में काम कर चुके हैं।
गुड न्यूज की सीक्वल नहीं है फिल्म
डायरेक्टर राज मेहता की अगली फिल्म को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया है कि यह एक स्क्रिप्ट है। जिसपर राज अपने राइटिंग पार्टनर ऋषभ शर्मा के साथ कुछ समय से काम कर रहे हैं। अनटाइटल्ड फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होगी और इसे अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत फ्लोर पर लाया जाएगा। आपको बता दें, ये फिल्म अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज की सीक्वल नहीं है। नई फिल्म की कहानी उत्तर भारत के बैकड्रॉप पर होगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।