Mani Ratnam भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते हैं। उनका जन्म 2 जून 1956 में हुआ था और उनका बचपन मद्रास (अब चेन्नई) में बीता। वह स्क्रीन राइटर भी हैं और अपनी फिल्मों में बारीकियों के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं। वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एस गोपाला रत्नम एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर थे। फिल्मी माहौल मिलने के बावजूद उनकी शुरुआती दिलचस्पी फिल्मों में नहीं थी। मुंबई से एमबीए करने के बाद उन्होंने बतौर कंसल्टेंट अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी शादी 1988 में साउथ की नामी एक्ट्रेस सुहासिनी से हुई थी।
मणि रत्नम की अगली फिल्म में ऐश्वर्या राय नजर आएंगी। इससे पहले दोनों इरुवर, गुरु और रावण में साथ काम कर चुके हैं। जहां तक नई फिल्म की बात है तो यह 10वीं सदी के राजा चोल के ऊपर बनेगी इसमें ऐश्वर्या चोल साम्राज्य के खंजानची पेरिया पाजुवेत्तरैयर की पत्नी नंदिनी के रोल में दिखाई देंगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।