देशभर के लोग इस समय अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं और इस दौरान सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हैं। जहां कुछ सेलेब्स कुकिंग करते हुए और घर के दूसरे काम करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं तो वहीं वो थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। बीते दिनों में कई सेलेब्स अपनी बचपन की फोटोज पोस्ट कर चुके हैं।
अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपने बचपन की फोटो पोस्ट की है जो उनके बर्थडे की है। क्या आप इस फोटो को देखकर पहचान पाए कि ये एक्ट्रेस कौन है? अगर नहीं तो आपकी मदद के लिए हम बता दें कि इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बोल्ड कैरेक्टर प्ले कर अपनी पहचान बनाई थी। क्या अब आपने पहचाना इन्हें? अगर अब भी आप नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता दें कि फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हैं।
मल्लिका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ये फोटो शेयर की और लिखा, 'बचपन की यादें बहुत खास होती हैं। यह मेरे बर्थडे की फोटो हैं और मम्मी हमेशा मेरे बर्थडे पर फैंसी केक ऑर्डर करती थीं।'
बता दें कि मल्लिका शेरावत ने साल 2002 में रिलीज हुई करीना कपूर खान और तुषार कपूर की फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। इसके बाद साल 2003 में वो एक्टर हिमांशु मलिक के साथ फिल्म ख्वाहिश में और साल 2004 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर में नजर आईं। दोनों फिल्मों में मल्लिका ने बोल्ड सीन दिए और यही उनकी पहचान बन गई।
इसके बाद मल्लिका ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल सकी। साल 2019 में उनकी फिल्म 'बू सबकी फटेगी' रिलीज हुई जिसमें तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और संजय मिश्रा थे। मालूम हो कि मल्लिका सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन यानी 14 लाख फॉलोअर्स हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।