कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है और इसके मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में भी इसके चलते 24 मार्च से लॉकडाउन है जो 17 मई तक रहेगा। इस दौरान सभी अपने घरों में समय बिता रहे हैं और आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। लॉकडाउन में सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अब बॉलीवुड की धक- धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने भी अपनी एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। दरअसल माधुरी ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं। यह फोटो स्कूल में डांस कंपीटीशन के दौरान खींची गई थी, जिसमें दोनों एक ही तरह के कपड़े पहने हुए हैं। माधुरी और उनकी बहन बिलकुल एक जैसी लग रही हैं और फैंस के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
इस फोटो को शेयर कर माधुरी ने लिखा, 'यह मेरी बहन के साथ मेरी सबसे पसंदीदा यादों में से एक है। हम हमेशा स्कूल कंपिटीशन में हिस्सा लिया करते थे। मैं अपनी फेवरेट डांस साथी के साथ एक बहुत पुरानी फोटो शेयर कर रही हूं। मुझे बताएं कि आपकी बचपन की फेवरेट मैमोरी क्या है? क्या आप हमें पहचान सकते हो?' माधुरी ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया फैंस इस फोटो पर कमेंट करने लगे और पूछने लगे कि आखिर इनमें से वो खुद (माधुरी दीक्षित) कौन हैं? कुछ का कहना है कि पहले वाली माधुरी हैं तो कुछ पीछे वाली लड़की को माधुरी बता रहे हैं। क्या आप पहचान पाए कि इन दोनों में माधुरी कौन हैं?
मालूम हो कि माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। लॉकडाउन में वो अक्सर डांस करते हुए अपनी वीडियो शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनका बड़ा बेटा अरिन तबला बजाता नजर आ रहा था जबकि माधुरी अपने पैरों में घुंघरू बांधकर धुन पर थिरकती दिख रही थीं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2 करोड़ फैंस हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।