मुंबई. करीना कपूर खान आज अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं। सोशल मीडिया पर करीना कपूर को बधाइयां मिल रही हैं। करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। करीना ने इस शादी के लिए एक शर्त रखी थी।
करीना कपूर ने फिल्म की और का के प्रमोशन के दौरान बताया कि-'आज मैं एक पत्नी हूं और अपनी पूरी लाइफ में पैसा कमाए हैं। मेरे पति मेरा सपोर्ट किया करते हैं। यही वह वजह है कि मैंने सैफ अली खान से शादी की है।'
करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी फिल्म टशन की शूटिंग के शुरू हुई थी। कॉफी विद करण में करीना कपूर ने बताया था कि सैफ अली ने उन्हें ग्रीस में प्रपोज किया था। शादी से पहले उन्होंने तीन साल तक डेट किया था।
करीना ने कहा- प्यार के लिए आगे बढ़ती हूं
करीना कपूर सैफ अली खान से पहले शाहिद कपूर को लंबे वक्त तक डेट कर चुकी हैं। साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। करीना ने कहा, 'मैं सैफ से मिली और मुझे उसी समय प्यार हो गया, इस दौरान मुझे सुपर सक्सेस भी मिली।'
करीना के मुताबिक- 'यह एक कैच -22 की स्थिति थी। मैं अपने करियर पर फोकस कर सकती थी। मेरे दोस्त कहते, तुम बेवकूफ हो कि यह फिल्म नहीं करना चाहती या तुम हमेशा न कहती हो। लेकिन मैं यही हूं। मैं हमेशा से प्यार के लिए आगे बढ़ती रही हूं।'
दूसरे बार बनने वाली हैं मां
करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है। करीना ने कहा, 'तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इस वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वो नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की पीरियड फिल्म तख्त में भी काम करने वाली हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और आलिया भट्ट हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।