टिक टॉक वीडियो का क्रेज लोगों में काफी देखने को मिल रहा है। आए दिन टिक टॉक पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इन्हें काजोल की हमशक्त बता रहे हैं। बता दें कि इस स्टार ने काजोल के गानों पर कई टिक टॉक पर वीडियो बनाए हैं। जिसमें उनकी अदाएं हुबहू काजोल जैसी हैं। काजोल की हमशक्त बताई जाने वाली इस टिक टॉक स्टार का नाम पिंकी निशा हैं।
हाल ही में टिक टॉक स्टार पिंकी निशा ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो काजोल की तरह साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वो कभी खुशी कभी गम का गाना 'मैं ठहरी रही, जमीन चलने लगीं' पर एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं। उनकी अदाएं देखने के बाद आप भी उन्हें काजोल की हमशक्ल बताएंगे।
टिक टॉक पर उन्हें 912.3K लोग फॉलो करते हैं। वहीं उनके इस वीडियो को 313.7K लोगों ने लाइक है। जबकि 2.1K लोगों कमेंट किया है। टिक टॉक पर इन दिनों कई यूजर्स हैं जिन्हें बॉलीवुड एक्टर के हमशक्ल बताए जाते हैं।
बता दें कि अभी तक माधुरी दीक्षित, मधुबाला, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान के हमशक्ल का वीडियो टिक-टॉक पर वायरल हो रहा है। वहीं हाल ही में पिंकी का टिक टॉक खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं बात करें काजोल की तो इस वक्त एक्ट्रेस फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वो एक्टर अजय देवगन के अपोजिट नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्म तान्हाजी समीक्षकों ने मिलजुली प्रतिक्रिया दी थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।