मुंबई. शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर आज अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं। ईशान खट्टर एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं। नीलिमा अजीम ने बतौर सिंगल मदर परवरिश की थी।
ईशान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैं 17 घरों में रह चुका हूं। जब मैं 16 साल का था जब मैं 17वें घर में शिफ्ट हुआ था। और अब मैं पिछले 7 सालों से इस घर में रह रहा हूं।'
ईशान आगे कहते हैं, 'हम किराये के घर पर रहते थे और उस समय मेरी मां टीवी में कई तरह के काम कर रही थीं। वो सिंगल मदर थीं और हमारे लिए कमाती थीं।' ईशान ने कहा कि बहुत कम उम्र से ही वो अपने परिवार के लिए परफॉर्म कर रहे हैं।
शाहिद कपूर ने की थी मिन्नत
ईशान खट्टर ने कॉफी विद करण में बताया था कि तीन साल मां से रिक्वेस्ट करने के बाद ईशान पैदा हुए थे। शाहिद कपूर ने बताया था कि- 'जब मेरी मम्मी नीलिमा अजीम ने दूसरी शादी की थी तो उन्होंने तय किया था कि उन्हें दूसरा बच्चा नहीं चाहिए।'
शाहिद कपूर ने कहा था कि, 'मां को लगता था कि अब काफी देर हो चुकी है। मैंने उनसे कहा कि ये गलत है। मैं भी छोटे भाई या बहन का हकदार हूं। शाहिद ने बताया कि मैंने जब दो तीन ईशान के लिए मिन्नत मांगी तो उन्होंने कहा ठीक है, अब एक और आने वाला है।'
इन फिल्मों में आए नजर
ईशान खट्टर ने अपने भाई शाहिद की फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। ईशान खट्टर ने बतौर लीड एक्टर फिल्म धड़क से डेब्यू किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर अनन्या पांडे के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आए थे। ये फिल्म जी 5 पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा ईशान खट्टर द स्यूटेबल बॉय में भी नजर आए थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।