बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग जल्द फिल्म बाईपास रोड में नजर आने वाली हैं। लेकिन एक्ट्रेस फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनकी फिटनेस लोगों को हैरान कर देगी। बता दें कि गुल पनाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें साल 1999 और 2019 दोनों की पिक्चर शामिल हैं। तस्वीर में गुल पनाग स्विमसूट में दिखाई दे रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं, जहां उन्होंने इस स्विमसूट को एक बार फिर से पहना है। अब और पहले की इस तस्वीर में 20 साल का अंतराल है, लेकिन एक्ट्रेस की फिटनेस और चेहरे में कोई बदलाव नहीं आया है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरा मार्क्स एंड स्पेंसर स्विमसूट अभी भी मजबूत है। बता दें कि उनके इस तस्वीर को शेयर करने के बाद लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस के इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- सिर्फ आसमान के कलर बदल गए हैं बाकी सब कुछ सेम है। दूसरे यूजर ने लिखा- एकदम सेम....वाओ अविश्वसनीय, क्या मैं जान सकती हूं इसका सीक्रेट। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- ये पंजाबी घी है जो कि काम कर रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव की कई तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। वहीं उनकी फिल्म बाईपास रोड 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में गुलपनाग के अलावा नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, शमा सिकंदर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।