मुंबई. शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई है। इसमें एक लड़की की मौत हो गई है। इसके अलावा एक महिला घायल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पर अब काबू पा लिया गया है।
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास स्थित सी स्प्रिंग के टॉप फ्लोर पर सुबह 7.30 बजे आग लगी है। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिल्डिंग के छठा फ्लोर से आग की लपटों साफ दिखाई दे रही है। इसके अलावा काफी काला धुंआ भी उठ रहा है।
एक महिला की मौत, एक घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निशमन दल ने जब आग बुझा दी तो उन्हें एक महिला की बॉडी मिली। अस्पातल में महिला को मृत घोषित कर दिया है। मृतक का नाम इवाना मोरिस बताया जा रहा है। इसके अलावा एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई हैं।
घायल महिला 38 साल की महिला शिफरा जाफरी हैं। शिफारा को मुंबई के भाभा अस्पताल में ले जाया गया है। उनका 90 फीसदी शरीर जल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
शाहरुख खान के घर पर भी लगी थी आग
गौरतलब है कि साल 2013 में शाहरुख खान के बंगले मन्नत के चौथे फ्लोर पर आग लग गई थी। हालांकि, इस आग से किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। इसके अलावा शाहरुख खान भी घर पर नहीं थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अगली फिल्म के घोषणा की फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। शाहरुख खान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वह राजू हिरानी के साथ एक फिल्म में काम कर सकते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।