बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने साल 2016 में फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा था। दिशा बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही दर्शकों की पसंद बन गईं और उनके हर अंदाज के फैंस कायल हैं।
अब केवल चार साल के करियर में दिशा ने एक बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। दिशा ने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस को मात देकर साल 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
दिशा अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के लिए जाने जानी वाली दिशा को फैंस ने वोट देकर उन्हें साल 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन चुना। इस बारे में दिशा ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि दर्शक बहुत दयालु हैं। मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो मुझे मिल रहा है और यह एक खूबसूरत एहसास है। यह मजेदार है लेकिन दिल से मैं अब भी टॉमबॉय हूं, जैसे पहले हुआ करती थी।'
मालूम हो कि इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है जिन्हें दिशा ने मात दी है। देखें टॉप 15 की लिस्ट में किस नंबर पर है कौन सी एक्ट्रेस।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आईं थीं जिसमें उनके अलावा एक्टर अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे। अब वो सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।