बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है और वो 85 साल के हो गए हैं लेकिन वो इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहते और इसकी वजह है किसान आंदोलन। धर्मेंद्र ने कहा कि देश में कोविड- 19 और किसानों के विरोध के कारण मौजूदा अशांति से वह आहत हैं।
'कैसे मनाऊं जन्मदिन?'
देश की मौजूदा हालत के बारे में धर्मेंद्र ने बॉम्बे टाइम्स से बात की और चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'लोग कोरोना वायरस को भी भूल गए हैं। देशभर में अफरा तफरी फैली है, मैं जन्मदिन कैसे मनाऊं? हम सब भारत मां के बच्चे हैं। इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं। किसी की शराफत, मजबूरी या इंसानियत का फायदा ना उठाएं। किसान क्या बोलना चाहते हैं, उनकी बात एक बार सुन लो। वो सड़कों पर बैठे हैं इतनी सर्दी में। एक आपसी डायलॉग से हल निकल सकता है।'
किसानों पर किए ट्वीट को क्यों किया डिलीट?
धर्मेंद्र ने किसानों पर ट्वीट किया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया जिसके चलते वो चर्चा में आ गए थे। अब इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे कहने का मकसद था कि किसानों की बात सुनी जाए। मैं हमेशा पॉजिटिव बात कहता हूं लेकिन लोग उसका अलग ही मतलब निकाल लेते हैं। ट्विटर पर भड़ास निकालते हैं। अब मैं इससे दूरी बनाकर रखूंगा, क्योंकि यह बहुत खराब हो सकता है। दिल तोड़ देते हैं लोग।' मालूम हो कि धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा था, 'सरकार से प्रार्थना है... किसानों भाईयों की समस्या का कोई जल्दी से तलाश कर लें... कोरोना के मामलों दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं... यह दर्दनाक है।' लेकिन बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।
मां को किया याद
धर्मेंद्र बड़े स्तर पर अपना जन्मदिन नहीं मनाते बल्कि फार्महाउस पर रहकर कविता लिखना पसंद करते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मां भगवान होती है। जब खुशी देने वाली नहीं रही, तो कैसे मनाऊं जन्मदिन? बस रस्म निभा लेता हूं और तन्हाई में मां को याद करके रो लेता हूं। जब वो थी तब मेरे जन्मदिन पर हल्वा बनाती थी।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।