बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर और कियारा आडवाणी के डिजाइनर स्वपनिल शिंदे अब सायशा शिंदे बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
सायशा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी और अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी शेयर कीं। सायशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि वो अलग थीं और इस वजह से बचपन में उन्हें लड़के परेशान करते थे, जिससे उन्हें बहुत दुख होता था। सायशा ने इस पोस्ट में लिखा, '20 की उम्र के शुरुआती सालों में उन्हें अपनी सच्चाई स्वीकार करने की हिम्मत मिली। इसके बाद कुछ वर्षों तक मैंने खुद को यह यकीन दिलाने में निकाले कि मैं गे हूं और पुरुषों की तरफ आकर्षित हूं। लेकिन 6 साल पहले मैंने खुद को स्वीकार किया और आज मैं आपको स्वीकार करता हूं। मैं गे नहीं हूं। मैं एक ट्रांसवुमन हूं।'
सेलेब्स ने दिया ये रिएक्शन
सायशा ने जैसे ही ये पोस्ट किए तमाम सेलेब्स ने इसपर कमेंट कर उनकी तारीफ की और उनके लिए प्यार जाहिर किया। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, सनी लियोनी, श्रुति हासन, अदिति राव हैदरी, ईशा गुप्ता, डायंड्रा सोरस, लोपामुद्रा समेत तमाम सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया। सनी लियोनी ने इसपर कमेंट कर लिखा, 'आई लव यू। अपना बेस्ट बनने के लिए मुझे तुमपर गर्व है। तुम वो, जो तुम हमेशा से बनना चाहते थे। मुबारक हो और जन्मदिन मुबारक बहन..'
स्वपनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने नाम का मतलब भी बताया और लिखा, 'सायशा का मतलब है सार्थक लाइफ। और मेरा प्लान अपनी जिंदगी को असाधारण सार्थक बनाना है।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।