बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के लाखों फैंस हैं। वे बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के बीच मशहूर हैं। हाल ही में उनकी फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो सबको बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में सलमान फिल्ममेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में गए थे। इसमें जाते हुए उन्होंने मीडिया के लिए पोज किया। इस दौरान सलमान की एक छोटी फैन सेल्फी के लिए उनका इंतजार कर रही थी। ये देख सलमान ने बच्ची को खुद बुलाया और सेल्फी क्लिक करवाई।
सलमान का अपनी इस छोटी फैन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बच्ची आकर सलमान के साथ सेल्फी लेती है और उनसे बात करती है। सलमान की फैन उनसे कहती है कि उसने दबंग 3 का ट्रेलर देखा है। वो ये सेल्फी इंस्टाग्राम पर लगाएंगी और सलमान को टैग करेगी। ये सुनकर सलमान भी हंसने लगते हैं। क्लिप के आखिरी में बच्ची कहती है कि जब वे बड़ी हो जाएगी, तो सलमान के साथ काम करेगी। ये सुनकर सलमान मुस्कुराने लगते हैं।
सलमान का ये वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वे इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म दबंग 3 में सलमान के साथ इस बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ महेश मांजेकर की बेटी सई मांजरेकर भी हैं। वे दोनों के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे। ट्रेलर के मुताबिक यंग ऐज में सलमान का सई से प्यार हो जाता है, लेकिन वे मिल नहीं पाते हैं। इसका बदला वे फिल्म के विलेन (किच्चा सुदीप) से लेते हैं।
दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है। इसके बाद सलमान अपनी अगली फिल्म राधे में जुट जाएंगे। हाल ही में सलमान ने बताया था कि राधे उनकी फिल्म वॉन्टेड का सीक्वल नहीं है। ये फिल्म ईद 2020 को रिलीज होगी। इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब से होने वाली है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।