मुंबई. 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर चंद्रचूड़ सिंह आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। चंद्रचूड़ सिंह का जन्म 11 अक्टूबर 1968 को हुआ अलीगढ़ उत्तर-प्रदेश में हुआ था। उनके पिता उत्तरप्रदेश के खैर जिले पूर्व एमएलए रह चुके हैं।
चंद्रचूड़ सिंह ने साल 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान इसी साल रिलीज हुई फिल्म माचिस से मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।
चंद्रचूड़ सिंह ने फिल्म दाग द फायर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया और जोश जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है में अमन का रोल पहले उन्हें ऑफर किया गया था।
ये फिल्में हुई बंद
DNA से बातचीत में चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि - 'मैं यही कह सकता था कि ये मेरा नुकसान था। ये एक बेहतरीन और कल्ट फिल्म थी। आखिर में जो होना होता है वह होकर रहता है। ये मेरा वह निर्णय था, जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा था।' आपको बता दें कि कुछ-कुछ होता है में सलमान खान ने अमन का किरदार निभाया था।
चंद्रचूड़ सिंह फिल्म दरिया में तब्बू के अपोजिट नजर आने वाले थे, लेकिन फिल्म बंद हो गई। इसके अलावा उन्हें दीपा मेहता की फिल्म अर्थ भी ऑफर हुई थी। बाद में ये रोल राहुल खन्ना के पास चला गया। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से उनका मोहभंग हो गया।
चंद्रचूड़ सिंह ने कहा- 'मैंने फिजियोथेरेपी भी कराई थी, लेकिन अगर मेरा कंधा अपनी जगह से खिसक जाता तो शूटिंग कई दिनों तक रुक जाती। मैंने फिजियोथेरेपी के अलावा सर्जरी भी करवाई, लेकिन समस्या दोबारा उभर आती थी। इससे मेरा करियर भी प्रभावित हुआ'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।