फिल्ममेकर बोनी कपूर ने हाल ही में यह जानकारी दी थी कि उनके हाउस हेल्प को कोरोना वायरस हो गया है। उनके घर में काम करने वाला 23 साल का चरण साहू कोविड-19 पॉजिटिव मिला था। अब उनके घर में काम करने वाले दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बोनी कपूर इस समय अपनी दोनों बेटियों जान्हवी और खुशी कपूर के साथ अपने लोखंडवाला स्थित घर में हैं। जानकारी के मुताबिक बोनी कपूर ने कहा है कि उनका परिवार सुरक्षित है और वो कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आए हैं। दो दिन पहले चरण कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद से सभी स्टाफ मेंबर और परिवार के लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। बोनी कपूर, जान्हवी और खुशी के कोविड- 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हालांकि दो और स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब तक बोनी कपूर ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इससे पहले चरण साहू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी थी कि वो और उनका पूरा परिवार ठीक है, क्वारंटाइन में है और जरूरी एहतियात बरत रहा है।
बोनी कपूर ने कहा था, 'मैं, मेरे बच्चे और दूसरा फैमिली स्टाफ ठीक है और हम में से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है हम घर से बाहर नहीं निकले हैं।' इसके साथ ही बोनी कपूर ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इतनी जल्दी रिस्पॉन्स किया। हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि चरण जल्द ठीक होकर घर लौटेगा।
बता दें कि भारत में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इसके करीब 1 लाख 12 हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 3500 लोगों की इससे मौत हो गई हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।