मुंबई. बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी आज (2 दिसंबर) को अपना 61वां बर्थडे मना रहे हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस के डॉक्टर अस्थाना, थ्री इडियट्स में वायरस जैसे यादगार किरदार निभा चुके बोमन ईरानी ने 42 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बोमन ईरानी ने फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्ष किया था। उन्होंने ताज होटल में वेटर की नौकरी तक की थी। यहां उन्होंने दो साल तक वेटर के अलावा रूम सर्विस स्टाफ का भी काम किया था।
वेटर की जॉब के ने अपनी मम्मी के साथ बेकरी की दुकान में 14 साल तक काम किया। बोमन ने साल 1987 में रोड पर फोटो तक बेची थी। इसके लिए उन्हें 25 रुपए मिला करते थे। किसी के सिकि
नाटक से मिली पहचान
बोमन ईरानी ने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। फिल्मों में काम करने से पहले बोमन ईरानी ने थिएटर में काम किया था। उनका सबसे सफल नाटक आई एम नॉट बॉजीराव रहा था। इसका कई बार प्रदर्शन किया गया।
42 साल की उम्र में बोमन ईरानी ने करियर की शुरुआत फिल्म 'एवरीबडी सेज आई एम फाइन' से की थी। हालांकि, उन्हें फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में डॉक्टर अस्थाना के किरदार से मिली थी।
जेनोबिया से की शादी
बोमन ईरानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1985 में जेनोबिया से शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे-दानेश और कयोज ईरानी हैं। पिछले साल बोमन ईरानी दोबारा दादा बने थे। उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।
राज्यसभा टीवी के शो में बोमन ने बताया था कि वो एक्टर नहीं बनना चाहते थे. इस चक्कर में उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर भी रिजेक्ट किए। इसके अलावा वह Dyslexia से पीड़ित थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।