टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस को 13वें सीजन में आम लोगों की एंट्री नहीं हुई है इस बार शो में केवल सेलेब्स नजर आएंगे। शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी एंट्री की है। बिग बॉस के घर में एंट्री से कुछ समय पहले कोएना ने एक इंटरव्यू दिया और कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में बात की।
कोएना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में छुपाया जाता है। उन्होंने कहा, 'बहुत लोग यह सर्जरी करवा चुके हैं और बहुत करवा रहे हैं लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता जैसे यह कोई जुर्म या पाप हो। यह मेरी जिंदगी का हिस्सा है तो मुझे इस बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है। मैंने इसके बारे में बात की और यही वजह है कि यह सवाल मेरा पीछा नहीं छोड़ता। इसे 8-9 साल हो गए हैं लेकिन लोग इसके बारे में पूछना बंद नहीं करते। और सर्जरी का बात होती है तो इसे लेकर केवल महिलाओं पर ही क्यों हमला किया जाता है?'
पुरुषों को लेकर कही ये बात
कोएना ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'हमारी इंडस्ट्री के 50-60 साल के पुरुष हैं जिनकी झुर्रियां नहीं हैं, उन्होंने बाल ट्रांस्प्लांट करवाए हैं और लगता है कि वो अपनी 20 की उम्र में लौट गए हैं तो आपको उनसे कोई परेशानी नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री बहुत दयालु और उसने कभी मुझे काम देना बंद नहीं किया।'
बिग बॉस में अपनी सर्जरी को लेकर बात करेंगी?
कोएना से पूछा गया कि क्या बिग बॉस के घर में वो अपनी सर्जरी को लेकर बात करेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'निर्भर करता है कि मुझसे किस तरह से सवाल पूछा जाता है। अगर यह मुझपर हमला होगा तो मैं उनपर ध्यान नहीं दूंगी। अगर उत्सुकता में मुझसे यह सवाल पूछा जाएगा तो मुझे इस बारे में बात करने में परेशानी नहीं है और मैंने जो पहले कहा है मैं वही कहूंगी। अगर मुझपर पर्सनल अटैक किया जाता है तो वो जो चाहते हैं उन्हें नहीं मिलेगा। यह मेरा शरीर है, मेरा चेहरा है, मेरी जिंदगी है, मेरी कहानी है इससे किसी का कोई मतलब नहीं है।'
क्या सर्जरी खराब होने के बाद उन्हें पछतावा या दुख हुआ था?
कोएना मित्रा से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इंसान होने के नाते हम बहुत सारी गलतियां करते हैं और इस एक जिंदगी में बहुत से चांस लेते हैं। जब तब आप किसी चीज का एक्सपीरियंस नहीं करेंगे तब तक कैसे पता चलेगा कि यह अच्छी है या बुरी? मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सी अच्छी चीजें की हैं और गलतियां भी की हैं। यह लोगों पर निर्भर करता है कि वो क्या पसंद करते हैं, किसका जश्न मनाते हैं और किसे रिजेक्ट करते हैं।'
कोएना ने कहा, 'मैंने 11 की उम्र में काम करना शुरू किया था। बहुत कम उम्र में मैंने काम करना शुरू कर दिया था। मेरी जिंदगी की सारी उपलब्धियां मेरी हैं चाहे वो छोटी हों। उसमें किसी का योगदान नहीं है। लोग मुझसे पूछते हैं कि आप काम क्यों नहीं करते? उन्हें नहीं पता कि मुझे कैसे ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे काम करने से बेहतर है मैं दुनिया घूमूं और नई चीजें सीखूं।'
बता दें कि कोएना रोड, मुसाफिर, एक खिलाड़ी एक हसीना और अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उनका गाना ओ साकी साकी काफी मशहूर हुआ था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।