मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पांच दिन बीत गए हैं। उनके करीबी और बॉलीवुड में उनके दोस्त अभी भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब भूमि पेडनेकर ने सुशांत के लिए खास कविता लिखी है।
भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि वह उन्हें टेलिस्कोप से अलग-अलग ग्रह और ब्लैक होल दिखाया करते थे। भूमि लिखती हैं- हमने कई राइटर्स पर बातें की है, साथ में थ्योरी, सफलता और जिंदगी पर चर्चा की है।
भूमि लिखती हैं- 'हमने बहस की और हमारी लड़ाई हुई। हमने चार्ट्स और अल्गोरिदम की मदद से म्यूजिक को समझने की कोशिश भी की। तुमने मुझे बाएं हाथ से लिखना सिखाया। आर्ट की मदद से न्यूटन की थ्योरी समझाने की थी।
भूमि ने लिखा- टेलिस्कोप से देखूंगी तुम्हें
भूमि आगे लिखती हैं- 'तुमने मुझे लाखों सितारे, बृहस्पति और शुक्र ग्रह दिखाए। इससे मुझे एहसास हुआ कि हम इस ब्रह्मांड में केवल कण भर है। हमने मिलकर वैन गो के बारे में बात की और बीथवन की धुन भी सुनी।'
भूमि ने अपने कविता के आखिर में सुना- 'तुमने मुझे जिंदगीभर का एक्सपीरियंस दे दिया है मेरे दोस्त। तुम्हारे जाने का गम तुमसे मिल चुके लोगों और जो अभी तक नहीं मिले सबको है। मैं अब टेलिस्कोप से देखूंगी और तुम्हें पहचान जाऊंगी, क्योंकि तुम सबसे यंग और चमकते तारे होगे। तुम याद आओगे हमारे सुशांत सिंह राजपूत।'
सोनचिरैया में किया था काम
आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर सोनचिरैया में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम चुकी हैं। ये फिल्म बीहड़ में डकैत और बागियों पर आधारित थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में थे।
सुशांत के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के चुनिंदा सेलेब्स ही पहुंचे थे। इनमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, दिनेश विजान, कृति सेनन, विवेक ओबरॉय, वरुण शर्मा, रणवीर शौरी शामिल हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।