अमिताभ बच्चन लगातार कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में जागरुकता फैला रहे हैं। बिग बी समय-समय पर अपने फैन्स और देश की जनता को सोशल मीडिया पर मोटिवेट करते दिख रहे हैं। जैसा कि इस महामारी से जनता को बचाने के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अपनी पूरी जी-जान लगा रहे हैं। रात-दिन बिना सोए और बिना खाए अपना काम करके डॉक्टर्स पूरी मानव जाति को बचाने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मेडिकल स्टाफ को एक स्पेशल नोट लिखकर धन्यवाद दिया है।
अमिताभ बच्चन ने कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे हर एक शख्स के लिए ये पोस्ट किया है। बिग बी ने लिखा, 'फ्रंट लाइन वर्कर्स, डॉक्टर्स-नर्स और सोशल योद्धाओं के लिए मैं नतमस्तक हूं। कौन कहता है की भगवान मिलते नहीं। अस्पतालों में देखिए, हमें उनके स्वरूप को पहचान ना होगा।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।