बॉलीवुड में बैक टू बैक अपनी फिल्मों से धमाल मचाने वाले अक्षय कुमार जल्द म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई देंगे। खास बात है कि इस वीडियो उनके साथ कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन नजर आएंगी। हाल ही में दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि इससे पहले नूपुर सेनन अपनी बहन कृति सेनन के साथ कई ऐड में नजर आ चुकी हैं।
बॉलीवुड एक्टर खिलाड़ी कुमार और नूपुर सेनन पहली बार पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे। बता दें कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस अक्षय कुमार के साथ काम करना चाहती हैं। ऐसे में नूपुर सेनन के लिए ये बेहतर मौका है। वहीं नुपूर सेनन ने एक्टर के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक फैन से लेकर उनके साथ काम करने का सफर... क्या मैजिकल एहसास है। इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता, जहां आप अपने फेवरेट एक्टर के अपोजिट कास्ट हुए हों। आपने मुझे अपने साथ काम करने के लिए काफी सहज महसूस कराया। इमोशनल सीन्स के दौरान भी। जैसे दिल्ली वाले पंजाबी करते हैं। इतना शानदार होने के लिए धन्यवाद... वास्तव में ये बहुत खास है जिसके लिए मैंने काम किया।
सामने आई तस्वीर में नुपूर सिम्पल वाइट और ब्लू सलवार कमीज में नजर आ रही हैं। जबकि अक्षय वाइट शर्ट और ब्लू पैंट में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो स्माइल करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों का गाना विक्की कौशल और नोरा फतेही जैसा ही हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नुपूर ने अपने कैप्शन में जाहिर किया है कि इस वीडियो में उन्होंने इमोशनल सीन दिया है। खैर दोनों को एक साथ देखना काफी एक्साइटेड होने वाला हैं।
वहीं नुपूर सेनन को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि नुपूर अपनी बहन कृति सेनन की तरह ही बॉलीवुड में पैर जमाना चाहती हैं। दूसरी तरफ अक्षय कुमार की बात करें तो एक्टर आने वाले दिनों में 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।