मुंबई. नेहा कक्कड़ के बाद अब आदित्य नारायण भी जल्द ही शादी करने वाले हैं। आदित्य नारायण ने कनफर्म किया है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे हैं।
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल पिछले 10 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात आदित्य नारायण की डेब्यू फिल्म शापित के सेट पर मिले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्टर और सिंगर ने कहा- 'मैंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट नहीं रहा था।'
बकौल आदित्य नारायण- 'एक वक्त के बाद मुझे लगा कि काफी कुछ कहा जा रहा था। ऐसे में मैंने तय किया कि इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगा ताकि लोग मुझे अकेला छोड़ देंगे। मैं श्वेता से शापित के सेट पर मिला था। देखते ही मुझे प्यार हो गया था।'
औपचारिकता रह गई है शादी
आदित्य नारायण ने कहा कि- 'धीमे-धीमे मुझे एहसास हुआ कि हम एक दूसरे को प्यार करने लगे हैं। शुरुआत में हम केवल दोस्त थे, क्योंकि हम दोनों बेहद जवान थे और अपने करियर में फोकस करना चाहते थे। हर रिलेशनशिप की तरह हमारे रिश्ते में भी पिछले 10 साल में उतार-चढ़ाव आए थे।'
आदित्य के मुताबिक- ' शादी अब हम दोनों के बीच केवल औपचारिकता ही रह गई है। शायद हम नवंबर और दिसंबर में शादी कर सकते हैं। मेरे पेरेंट्स श्वेता को जानते हैं और उसे बहुत पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि श्वेता के तौर पर एक सोलमेट मिला है।'
प्राइवेसी में नहीं देना चाहिए दखल
आदित्य ने कहा कि- 'मुझे लगता कि सबसे जरूरी है कि कपल की प्राइवेसी में दखल नहीं देना चाहिए। मुझे याद है कि कुछ साल पहले, कैसे लोगों ने सोच लिया कि मेरा और श्वेता का सड़क पर लड़ाई हो गई है और हमारा ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद मेरा उनके साथ बाहर जाना मुश्किल हो गया था।'
आदित्य आखिर में कहते हैं- 'मैं स्वीकार करता हूं कि रिलेशनशिप में कई मुद्दे होते हैं लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि ये हमारा सफर खत्म हो रहा है। आजकल शादी आसानी से टूट रही है, ऐसे में हम एक दूसरे को जानने में वक्त ले रहे हैं। अब एक दशक के बाद हमने सोचा कि रिश्ते को आगे बढ़ाया जाए।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।