बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं। वह 63 साल की उम्र में भी किसी युवा एक्टर जितने ही फिट हैं। अनिल अक्सर अपने वर्क आउट की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। उन्होंने पिछले कुछ वक्त में अपनी फिटनेस पर और ज्यादा तवज्जो दी है, जिसका असर उनकी बॉडी पर साफ नजर आ रहा है। वह कड़ी मेहन के बाद पहले से कहीं अधिक फिट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह अब ज्यादा फिट महसूस कर रहे हैं।
अनिपल कूपर ने वर्क आउट की अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं हैं। एक तस्वीर में वह शानदार बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दिए तो दूसरी तस्वीरे में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मैंने कभी इतना फिट महसूस नहीं किया जितना आज कर रहा हूं। दिमागी तौर पर मजबूत, शरीरिक तौर पर मजबूत। #मोटिवेशनइजकी #मोटिवेशनऑफदीडे। अनिल कपूर को फिटनेस के लिए न सिर्फ तारीफें मिल रही हैं बल्कि उनकी फोटो भी खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
अनिल की तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इसका मतलब आने वाले वक्त में कॉम्पिटिशन तगड़ा होने वाला है, वेल डन सर! अन्य यूजर ने कहा कि आपका जवाब नहीं, आप लाजवाब हैं सर। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अनिक की तारीफ करते हुए लिखा कि बस, बाकी सब खत्म। मशहूर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कमेंट किया कि कपूर साहब आप जैसा कोई हो ही नहीं सकता, मन मैन आर्मी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।