बिना अनुमति कोई भी फाइल, दस्तावेज सचिवालय से बाहर ले जाने की मनाही, चुनाव परिणाम आते ही GAD का फरमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतगणना के रुझानों से अब लगभग साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है।

Delhi GAD

दिल्ली प्रशासन का निर्देश

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के साथ ही तुरंत प्रशासन में भी इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज बाहर ले जाने से मनाही की गई है।

बिना अनुमति दस्तावेज बाहर ले जाने पर मनाही

इस नोटिस में लिखा है - सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड की सुरक्षा के मद्देनजर अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है। इसलिए यह निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के तहत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के तहत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

यह आदेश सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। इसमें निर्देश दिया गया है कि संबंधित विभागों के शाखा प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दस्तावेज या फाइल को बिना मंजूरी बाहर न ले जाया जाए। यह नियम सचिवालय कार्यालयों और मंत्रिपरिषद के कैंप कार्यालयों पर भी लागू होगा। संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतगणना के रुझानों से अब लगभग साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से जीत गई हैं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक आए रुझानों में भाजपा दिल्ली की 70 में से 48 सीट पर निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि आप 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है। एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को करीब 47 प्रतिशत जबकि आप को 43 प्रतिशत वोट मिले हैं। (मोहित ओम इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited