बिना कोचिंग के UPSC ईएसआईसी में पायी 4th रैंक, जानें नौकरी के साथ श्रेयस सिंह ने कैसे पाई सफलता

UPSC Recruitment 2023 ESIC Deputy Director: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित डिप्टी डायरेक्टर ईएसआईसी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में गोरखपुर के रहने वाले श्रेयस सिंह ने ऑल इंडिया चौथी रैंक लाकर इतिहास रच दिया है।

Shreyas Singh

Shreyas Singh

UPSC Recruitment 2023 ESIC Deputy Director: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा जैसी कई कठिन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। यूपीएससी सालभर में कई परीक्षाएं आयोजित करता है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। सफल वही होते हैं जो बेजोड़ तैयारी और मेहनत के दम पर इन परीक्षाओं में बैठते हैं। इन्हीं में से एक श्रेयस सिंह जिन्होंने यूपीएससी ईएसआईसी डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए होने वाली परीक्षा में बिना कोचिंग का सहारा लिए AIR-4 हासिल की।

आयोजित डिप्टी डायरेक्टर ईएसआईसी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में गोरखपुर के रहने वाले श्रेयस सिंह ने ऑल इंडिया चौथी रैंक लाकर इतिहास रच दिया है। 25 जून 1991 को जन्मे श्रेयस सिंह गोरखपुर के असुरन स्थित प्रेस भवन निवासी अजीत सिंह के बेटे हैं।

बता दें कि श्रेयस सिंह संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ESIC डिप्टी डायरेक्टर (Ministry of labour and employee) की परीक्षा में ऑल इंडिया चौथा स्थान प्राप्त करने से पहले कई परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वह बैंक ऑफ इंडिया में प्रोविजनरी ऑफिसर (PO) रह चुके हैं।

इसके बाद 2017 में कैट परीक्षा में उन्होंने 99.49 परसेंटाइल हासिल किया था। वर्तमान में वह इलाहाबाद हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी हैं। मूलरूप से बलिया जिले के रसड़ा तहसील के कटयां ग्राम के निवासी श्रेयस सिंह ने गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल से 12वीं की और केमिस्ट्री में गोल्ड मेडल हासिल किया था। श्रेयस सिंह ने बातचीत के दौरान अपनी फैमिली और दोस्तों को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने खूब मोटिवेशन दिया जिसके बल पर यह सफलता हासिल हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited