School Closed in UP: महाकुंभ का असर, अयोध्या समेत कई जिलों में 14 फरवरी तक छुट्टियां, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल

School Closed in UP Due to Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगे महाकुंभ का असर अब स्कूलों और कॉलेजों में दिखने लगा है। आवागमन में दिक्कत और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है। महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण विंध्याचल में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए मिर्जापुर में तीन दिनों तक विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया है। आइए जानते हैं किन-किन जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है।

School Closed in UP

यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद

School Closed in UP Due to Mahakumbh 2025: महाकुंभ के चलते आवागमन में दिक्कत और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है। महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है। मिर्जापुर में विंध्याचल में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए डीएम ने तीन दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

School Closed in Varanasi: वाराणसी में स्कूल बंद

वाराणसी में महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर स्कूलों पर भी पड़ रहा है। शहर में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 14 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा आठ तक के 99 परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी।

School Closed in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में भारी भीड़

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसका सीधा असर अयोध्या के छात्रों पर भी पड़ रहा है। इस बीच, प्रशासन ने अयोध्या में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। अयोध्या के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 14 फरवरी तक अयोध्या के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

School Closed in Mirzapur: मिर्जापुर में तीन दिन बंद

मिर्जापुर-प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण विंध्याचल में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए तीन दिनों तक विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया है। सदर तहसील क्षेत्र के नर्सरी से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश है। वहीं, लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंच रहे हैं।

इस बार 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के साथ संत रविदास जयंती भी पड़ रही है। प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में माघी पूर्णिमा पर स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। माघी पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में सभी बोर्डों के सभी माध्‍यमिक विद्यालय 7 फरवरी से 12 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited