JEE Main Result 2025: यहां चेक करें जेईई मेन का रिजल्ट, ऐसे पाएं स्कोरकार्ड

JEE Main Result 2025 Link: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

JEE Main Exam 2025 Date

जेईई मेन का रिजल्ट

JEE Main Result 2025 Link: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो JEE Main की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी। एनटीए ने JEE Main 2025 Exam Pattern में कुछ बदलाव किया था। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा में हर साल 15 से 20 लाख छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में यह परीक्षा बेहद अहम है। आइए जानते हैं NTA ने एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव किया है।

JEE Main Result 2025 ऐसे करें चेक

रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को NITs, IIITs, GFTIs और अन्य भागीदार संस्थानों में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा, टॉप 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को JEE Advanced 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब "View Score Card" या "View JEE Main 2025 Result" विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर पूरा JEE Main रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

कब हुई थी परीक्षा?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन जनवरी माह मे ही हुआ था। पेपर 1 यानी BE और BTech कोर्स के लिए परीक्षाएं 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को हुई थीं। वहीं, BArch कोर्स के लिए परीक्षा 30 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited