DDA Exam Date 2023: जारी हुई डीडीए पटवारी, सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख, यहां देखें पूरा शेड्यूल

DDA Exam Date 2023: डीडीए ने सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक लेखाकार और पटवारी समेत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

DDA Exam Date 2023

DDA Exam Date 2023: यहां देखें डीडीए के विभिन्न पदों पर परीक्षा की तारीख

DDA Exam Date 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक लेखाकार, लीगल असिस्टेंट और पटवारी समेत विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर (DDA Exam Date) दी है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 687 पदों पर भर्ती (DDA Patwari Exam Date) की जाएगी। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड कर (DDA Assistant Accountant Exam Date) सकते हैं।

डीडीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त, 20 अगस्त, 26 और 28 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

DDA Exam Date 2023: यहां देखें परीक्षा की तारीख
पटवारी26 अगस्त
सर्वेक्षक27 अगस्त
तहसीलदार27 अगस्त
विधि सहायक28 अगस्त
वास्तु सहायक28 अगस्त
सहायक लेखाकार28 अगस्त
डीडीए के इन पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

DDA Admit Card 2023: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
  • dda.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर DDA Recruitment 2023 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

DDA Patwari Admit Card: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जानकारी अच्छे से चेक कर लें। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है, तो भी अभ्यर्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited