Board Exam 2023: इन राज्यों ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, जानें कब होगी आपकी परीक्षा

Board Exam 2023, UP Board Exam 2023 Date Sheet: कई राज्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। वहीं, यूपी बोर्ड, सीआईएससीई और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट अभी तक नहीं जारी की गई है। यहां हम आपको विभिन्न राज्यों द्वारा जारी बोर्ड एग्जाम डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे।

Board Exam 2023

बोर्ड एग्जाम 2023

CISCE Exam 2023 Date Sheet, RBSE Exam 2023 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानीसीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेट शीट का इंतजार जारी है। वहीं, कई राज्य बोर्ड ने परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। ज्यादातर राज्यों में इंटर और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित की जानी है। यहां हम आपको स्टेट बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा की सटीक तारीख बताने जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने हाल ही में इंटर और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है। जिसके अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। ‌वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 13 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेंगी।

कर्नाटक बोर्ड परीक्षा 2023

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) द्वारा कर्नाटक एसएसएलसी (Karnataka SSLC) परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2022 तक होगा। जबकि, प्री यूनिवर्सिटी बोर्ड एग्जाम 10 मार्च से 29 मार्च तक होगा।

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2023

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (MSBSHSE) ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) ‌एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। जिसके अनुसार, एचएससी की परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च तक और एसएससी की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा 2023

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक सुबह 11:45 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू होगी और 21 दिसंबर 2022 तक चलेगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2023

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी। ‌ परीक्षा का आयोजन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 2 शिफ्ट में किया जाएगा।

तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा 2023

तमिलनाडु स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा क्रमशः 6 अप्रैल और 13 मार्च से शुरू होंगी। ‌ हाईस्कूल की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 13 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक चलेगी। प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है।

गोवा बोर्ड परीक्षा 2023

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा। पहले टर्म की परीक्षा अभी जारी है। जबकि, 10वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा 1 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited