Assam Board Exam 2025 Date: जारी हुई असम बोर्ड 10वीं 12वीं डेट शीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
Assam Board 10th 12th Exam 2025 Date: असम बोर्ड ने कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जारी कर दी है। स्टूडेंट्स यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से असम बोर्ड डेट शीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
Assam Board Exam 2025 Date
Assam Board 10th 12th Exam 2025 Date: असम बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी कक्षा 10वीं और हायर सेकेंडरी (HS) यानी कक्षा 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर असम बोर्ड 10वीं 12वीं डेट शीट 2025 चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी असम बोर्ड डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
Assam Board Exam Date Sheet 2025: इस तारीख को होगी 10वीं 12वीं परीक्षा
असम बोर्ड डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। वहीं, 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी और 22 जनवरी 2025 को किया जाएगा। जबकि, असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक होगी। बता दें कि 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक होगी।
How to download Assam Board Exam Date Sheet 2025
- असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 2 आंसर-की, एक क्लिक से डाउनलोड करें पीडीएफ
Assam Board Exam 2025: कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड
असम बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किए जाने की संभावना है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
JEE Advanced 2025 Exam Date: 18 मई को होगी जेईई एडवांस्ड, दो पाली में होगा परीक्षा का आयोजन, एक क्लिक से करें चेक
Reet Exam Notification 2025 Date Time: आज जारी होगा रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कब से होगा आवेदन
CLAT 2025 Answer Key: जारी हुई क्लैट परीक्षा की आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ICMAI CMA Admit Card 2024: जारी हुए कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट एडमिट कार्ड, icmai.in से करें डाउनलोड
CBSE 10th Science Sample Paper: तीन घंटे में 80 सवाल, जानें कितने शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन, देखें सीबीएसई बोर्ड 10वीं साइंस का सैंपल पेपर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited