केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने अपने स्टूडेंट्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है जिसे सभी छात्रों के लिए जान लेना बहुत जरूरी है। यह नई गाइडलाइंस 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए है, इसके मुताबिक जिन स्टूडेंट्स की स्कूल में उपस्थिति (अटेंडेंस) 75% से कम होगी उन्हें सा 2020 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 6 नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिनका पालन नहीं किए जाने पर छात्र को एग्जाम से बाहर कर दिया जाएगा। किसी भी छात्र की स्कूल में उपस्थिति 75% से कम होने पर बोर्ड छात्र के खिलाफ फैसला लेगा जो कि अंतिम होगा। बोर्ड के मुताबिक, सीबीएसई के 2019 की बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स कम अटेंडेंस होने पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कूल में जमा नहीं करवाए। इसके चलते स्कूल बोर्ड को जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करवा सके।
बोर्ड में जमा करवाने होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर किसी भी छात्र की अटेंडेंस 75% से कम होती है तो उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स को सीबीएसई में जमा करवाना होगा, जिसपर बोर्ड द्वारा अंतिम फैसला लिया जाएगा। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कम थी एग्जाम में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।
ये हैं CBSE बोर्ड द्वारा जारी नई गाइडलाइन-