नई दिल्ली : मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तर भारत में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी क्योंकि पिछले तीन दिनों में तापमान में आठ से 10 डिग्री सेल्सियस की वृद्धी देखी गई है। मौसम विभाग ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस और पिछले तीन दिनों में मोटे तौर पर 8 से 10 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। अगले पांच दिनों में उत्तर भारत में ठंड पड़ने की उम्मीद कम है। गत 30 दिसंबर को उत्तर भारत में तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था जो कि आज 18 डिग्री से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच है।'
बता दें कि पिछले दिनों में राजधानी दिल्ली में भयंकर ठंड पड़ी है। दिल्ली की सर्दी ने बीते 27 दिसंबर को 118 साल में दूसरे सबसे ठंडे दिसंबर का रिकॉर्ड तोड़ा। यह 1901 के बाद 1997 में सबसे सर्द दिसंबर था। ठंड और कोहरे के चलते उत्तर भारत में कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और लोगों की हवाई यात्रा बाधित हुई। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का तापमान अगले तीन से चार दिनों में करीब-करीब सामान्य बना रहेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में क्षेत्रीय मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के आसमान में बादल की एक परत थी जो पंजाब की तरफ से आई थी। अब यह परत हट गई है जिसके चलते सूर्य का प्रकाश नीचे तक आना शुरू हो गया है।'
उन्होंने कहा, 'अगले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। हालांकि रात के समय आसमान में बादल आ सकते हैं। हालांकि इससे मौसम के तापमान में कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर की दशाएं समाप्त हो गई हैं।'
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।