नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसने पिछले करीब एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली एनसीआर में ठंड के साथ-साथ अब कोहरा भी बढ़ने लगा है, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान पिछले 12 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और यह 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं गुरुवार को भी कमोवेश यही स्थिति है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार का दिन इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। ठंड की यही हालत एनसीआर के कई इलाकों में भी रही, जिसके कारण यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल (गुरुवार, 19 दिसंबर व शुक्रवार, 20 दिसंबर) तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर जहां कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं, वहीं गुरुवार सुबह से ही कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नोएडा, गाजियाबाद ही नहीं, यूपी के अन्य हिस्सों में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान स्कूलों से बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के कार्यक्रम भी फिर से निर्धारित करने को कहा गया है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।