नई दिल्ली : दिल्ली में दोस्त को इंप्रेस करने के चक्कर में एक शख्स ने खुद को ही गाली मार ली, जिसमें वह घायल हो गया। इतना ही नहीं, जख्मी में हालत में जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसने वहां एक अलग ही कहानी बताई और कहा कि किसी ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि उसके साथ अस्पताल गई उसकी दोस्त के बयान से पोल खुल गई।
मामला तिलक नगर का बताया जा रहा है, जहां एक पार्क में 25 साल के एक युवक ने अपनी दोस्त को इंप्रेस करने के लिए पिस्तौल निकाल ली। वह उसे पिस्तौल दिखा रहा था कि तभी अचानक दुर्घटनावश गोली चल गई, जो उसके पैर में जा लगी। घटना शुक्रवार रात करीब 11:45 की बताई जा रही है, जबकि पुलिस ने इस सिलसिले में मंगलवार को जानकारी दी।
युवक ककरोला कर रहने वाला बताया जा रहा है। गोली लगने के बाद वह अपनी दोस्त के साथ दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचा था, जहां उसने अलग ही कहानी सुनाई। उसने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने जब जोर देकर पूछताछ की तो लड़की ने पुलिस को हकीकत बता दी।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।