मेरठ हत्याकांड में खुली नई परतें, धड़ से अलग गर्दन, शरीर से अलग हाथ.. ऐसे ली मुस्कान और साहिल ने सौरभ की जान
Saurabh Rajput Murder: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण के साथ उनकी निर्मम हत्या का सच भी सामने आया है।

मेरठ हत्याकांड में खुली नई परतें
Saurabh Rajput Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के मृतक के साथ हुई हैवानियत की नई परतें खुल रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ राजपूत की हत्या चाकू के वार से हुए गहरे जख्म के कारण हुई थी। इसके अलावा उनके शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। सीमेंट के ड्रम में टुकड़ों में मिली सौरभ की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद हो रहे खुलासे किसी को भी झकझोर के रख सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की मौत 2 से तीन हफ्ते पहले हो चुकी थी। रिपोर्ट में हत्या का कारण चाकू से हुए गहरे जख्म और अत्यधिक ब्लीडिंग को बताया गया है। हत्या के बाद आरोपियों ने सौरभ की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। फिर दोनों हाथों को शरीर के अलग किया और हाथ को कलाई से अलग किया। जानकारी के अनुसार, दिल के पास भी गहरे जख्म के निशान मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शरीर पर मिले सभी चोट के निशान धारदार हथियार से पहुंचाया गया है। इस प्रकार सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बॉडी पूरी तरह से डिकंपोज थी, चेहरा सूजा हुआ था, जिसमें एक आंख खुली थी और दूसरी बंद। क्योंकि हत्या करने के बाद सौरभ के शरीर को सीमेंट से भरे ड्रम में डाला गया था, इसलिए शरीर पूरी तरह से सीमेंट में लिपटा हुआ था। इसके साथ ही रिपोर्ट में गले पर फंदे के निशान और ठुड्डी पर चोट के निशान मिले।
हत्या के बाद शिमला टूर पर गए आरोपी
सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हिमाचल टूर पर चले गए थे। पहले आरोपी शिमला गए फिर वहां कुछ समय बिताने के बाद कसोल चले गए। बता दें कि इन दोनों ने मिलकर सौरभ को नशीला पदार्थ दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया और वहां से शिमला घूमने चले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

महाराष्ट्र के लातूर में दो गुटों में हिंसक झड़प, टीचर की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा हाशिम बाबा गैंग का सप्लायर, पिस्तौल समेत कई राउंड कारतूस बरामद

पहलगाम आतंकी हमले के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस, VHP की शिकायत पर युवक गिरफ्तार

Khera Double Murder: प्यार में साथ भागे जोड़े की हत्या, मदद का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

Bhilwara Triple Murder: दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, 2 साथियों के काटे प्राइवेट पार्ट; साइको किलर ने की 3 हत्याएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited