सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को मिली डिफॉल्ट जमानत, अदालत ने लगाईं कई शर्तें

जज ने जमानत आदेश में कहा कि अदालत की पूर्व अनुमति के बिना उनके देश छोड़ने पर रोक रहेगी और जमानत अवधि के दौरान उन्हें इस तरह का कोई भी अपराध करने से बचना होगा।

Ranya Rao

रान्या राव को मिली जमानत

Ranya Rao Gets Default Bail: चर्चित सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और तरुण कोंडुरु राजू को बेंगलुरू की अदालत ने मंगलवार को वैधानिक (डिफॉल्ट) जमानत दे दी। आर्थिक अपराधों के मामलों के लिए गठित विशेष अदालत ने कहा कि दोनों वैधानिक जमानत के हकदार हैं और दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के आधार पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया जाता है।

अदालत ने जमानत के साथ कई शर्तें भी लगाई गई हैं, जिनमें बिना किसी छूट सभी सुनवाई तिथियों पर अदालत के समक्ष उपस्थित होना, चल रही जांच में पूर्ण सहयोग करना, तथा साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करना शामिल है।

जज ने जमानत आदेश में कहा कि अदालत की पूर्व अनुमति के बिना उनके देश छोड़ने पर रोक रहेगी और जमानत अवधि के दौरान उन्हें इस तरह का कोई भी अपराध करने से बचना होगा। अदालत ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इन शर्तों का उल्लंघन करने पर उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited