क्राइम

छात्राओं की तस्वीरों को AI की मदद से छेड़छाड़ करने के आरोप में आईआईआईटी छात्र गिरफ्तार

विद्यार्थियों से शिकायतें मिलने के बाद संस्थान प्रबंधन ने आंतरिक जांच की थी और अली को संस्थान से निलंबित कर दिया गया तथा उसका मोबाइल फोन एवं लैपटॉप जब्त कर लिया।

arrest

प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने नवा रायपुर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) की छात्राओं के फोटो को कृत्रिम मेधा (AI) ‘टूल्स’ की मदद से अश्लील तस्वीरों में बदलने के आरोप में 21 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नवा रायपुर) विवेक शुक्ला ने बताया कि संस्थान के कुलसचिव (प्रभारी) डॉक्टर श्रीनिवास के जी की शिकायत के बाद द्वितीय वर्ष के छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली को उसके पैतृक जिले बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

शुक्ला ने बताया, 'मामला सामने आने के बाद पुलिस का एक दल संस्थान पहुंचा था। प्रबंधन ने बताया कि संस्थान के पुरुष छात्रावास में रहने वाले अली ने कथित तौर पर ‘एआई इमेज जेनरेशन और एडिटिंग टूल्स’ की मदद से लगभग 36 छात्राओं के फोटो में छेड़छाड़ करके अश्लील तस्वीरें बनाई हैं।'उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से शिकायतें मिलने के बाद संस्थान प्रबंधन ने आंतरिक जांच की थी और अली को संस्थान से निलंबित कर दिया गया तथा उसका मोबाइल फोन एवं लैपटॉप जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि बाद में कुलसचिव ने राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि संस्थान के छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने एआई का उपयोग कर कुछ छात्राओं की आपत्तिजनक और झूठी छवियां तैयार की हैं। कुलसचिव का आरोप है कि इस घटना से संबंधित छात्राओं एवं उनके परिजनों को सामाजिक-मानसिक क्षति पहुंची है तथा संस्थान की प्रतिष्ठा को भी अपूर्णीय क्षति हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संस्थान की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आई टी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।उन्होंने बताया, 'अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि छेड़छाड़ की गई तस्वीरें प्रसारित या वायरल की गई हैं। प्रबंधन ने यह भी संकेत नहीं दिया है कि तस्वीरें ऑनलाइन साझा की गई हैं।'

उन्होंने बताया कि ‘एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट’ तथा राखी पुलिस के संयुक्त दल ने पीड़ितों से विस्तृत पूछताछ की । आरोपी ने पूछताछ के दौरान संयुक्त दल के सामने इस घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article