मेरठ गोलीकांड का खुलासा
मेरठ : बीती 12 तारीख को सरधना थाना क्षेत्र में एक सीमा देवी नाम की महिला को घर में घुस कर गोली मारी गई । गोली सीमा के दाहिने पैर में लगी। सीमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सीमा की बहू और बहू के भाई सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी लालच के चलते बहू ने ही सास को मारने की नीयत से गोली चलवाई थी।
दरअसल, मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के अशोक कि लाट चौकी क्षेत्र का है, जहां पर 12 तारीख को सीमा नाम की महिला के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में पता चला कि घायल सीमा मुकेश की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी से वादी के एक पुत्र शुभम उर्फ अश्वनी है, जिसकी शादी कोमल से हुई है, जो माधवपुरम थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी की रहनी वाली है। सीमा के कोई संतान नहीं थी इसलिए वह अपने पति मुकेशचन्द से पिछले कई साल से बच्चा गोद लेने का दबाव बना रही थी। उसकी पुत्रवधू कोमल इस का विरोध कर रही थी। इन्हीं बातों को लेकर इन लोगों का पूर्व में भी विवाद हुआ था। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए सरधना से घटना करने वाले का पीछा किया गया तो उक्त व्यक्ति माधवपुरम थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी से निकलना पाया गया ।
माधवपुरम में ही कोमल का मायका है । कोमल से पूछताछ की गई और उसके मोबाइल की सीडीआर का अवलोकन किया गया तो कोमल की अपने भाई भव्य से घटना से पहले व बाद में लगातार बात होना पाया गया। उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर कोमल और उसके भाई भव्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कोमल ने बताया कि मेरी सौतेली सास सीमा देवी बच्चा गोद लेना चाहती थी, लेकिन मै यह नहीं चाहती थी कि वह बच्चा गोद ले और मेरी सम्पत्ति का बंटवारा हो। इसलिए मैंने अपने भाई भव्य से बात की कि मैं डेढ लाख रुपये दे दूंगी तुम किसी से मेरी सास सीमा का काम खत्म करवा दो। तो भव्य ने अपनी बहन के बताये अनुसार स्वयं ही योजनानुसार घटना के दिन नकाब लगाकर अपनी बहन के घर में घुसा और अपनी सीमा को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी और वह गिर गयी।
कोमल को यह बात मालूम थी कि घटना के समय उसके ससुर दुकान पर रहते हैं और घटना के दिन कोमल के द्वारा ही भव्य को अपने ससुर की लोकेशन के बारे में बार- बार बताया गया था। इसी क्रम में बहू कोमल ,उस का भाई भव्य निवासी माधवपुरम मेरठ को गिरफ्तार किया गया । भव्य की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी। भव्य से पूंछतांछ की गयी तो बताया कि जिस पिस्टल से गोली चलाई थी वह पिस्टल उस के दोस्त हर्षित निवासी माधावपुरम द्वारा उफलब्ध कराई गयी थी और उसने मुझसे कहा था कि तुम यह पिस्टल व कारतूस ले जाओ तुम इससे अपनी बहिन की सास को मार दो मै देख लूंगा। इसके बाद हर्षित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।