दिन दहाड़े महिला के गले से छीना चेन, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे घटना को दिया अंजाम; CCTV वीडियो आया सामने

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला के गले से चेन छीनकर बदमाश भाग निकले। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।

Chain snatching in  Muzaffarpur

चेन स्नैचिंग

मुजफ्फरपुर : काजी- मोहम्मदपुर थाने के रमुसपुर जिलानी मोहल्ले में शाम 6 बजे एक रिटायर्ड शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन ली गई। इस घटना में पीड़िता गिरकर घायल भी हो गईं। घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को सूचित किया, जिनके साथ मिलकर उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता मंजू कुमारी अपने घर से धोबी के यहां से कपड़ा लेने निकली थी। कपड़ा लेकर घर से जैसे ही कुछ दूर आगे बढती है। तभी सामने से बाइक पर सवार 2 अपराधी आते हैं और महिला के गले से 10 ग्राम का सोना की चेन स्नैचिंग कर भाग निकलते हैं और चौक की तरफ भाग जाते हैं। CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार 2 अपराधी जिसमें एक हेलमेट पहना है जबकि दूसरा नहीं पहना है।

पीड़िता मंजू कुमारी ने बताया कि शाम को 6:00 बजे घर से कपड़े प्रेस कराने के उद्देश्य से निकली थी। जैसे ही कपड़ा लेकर गली में पहुंची, तभी सामने से आ रहा बाइक सवार उनके पास आकार रुक गया और गले से चेन छीनकर रफू चक्कर हो गया।

काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हम घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited