बाथरूम में मृत मिला बैंक मैनेजर (प्रतीकात्मक फोटो: istock)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक पब के शौचालय में रहस्यमयी परिस्थितियों में 31 वर्षीय बैंक प्रबंधक मृत पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मेघराज के रूप में हुई है। उसके परिवार में पत्नी और छह महीने का बच्चा है।पुलिस ने बताया कि मौत के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
उसने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुई जब मेघराज अपने तीन दोस्तों के साथ राजराजेश्वरी नगर स्थित पब में शराब पीने और खाने के लिए गया था।पुलिस के अनुसार, खाना खाने और बिल चुकाने के बाद उल्टी जैसा महसूस होने के कारण मेघराज बाथरूम में गया जबकि उसके दोस्त पब से बाहर निकल गए थे।
पुलिस ने बताया कि कुछ देर इंतजार करने के बाद मेघराज के दोस्त उसे ढूंढते हुए पब में चले गए।जब मेघराज पब में नहीं मिला तो उसे ढूंढते हुए दोस्तों ने पब के प्रबंधन को इस बारे में सूचित किया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस. गिरीश ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि वह शौचालय में गया था और उसने खुद को अंदर बंद कर लिया था। दरवाजा तोड़ने पर वह मृत अवस्था में मिला। सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स ( SOCO) की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा किया।' पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस इसे रहस्यमय मौत मानकर जांच कर रही है, वहीं इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है कि कैसे एक स्वस्थ व्यक्ति अचानक से मौत के मुंह में चला गया। गौर हो कि हाल ही में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं भी तेजी से सामने आई हैं। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।