प्रयागराज : स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई और छात्रों के चरित्र निर्माण तक में शिक्षकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, यह हर कोई जानता है। यही वजह है कि समाज में हमेशा से शिक्षकों का एक अलग स्थान रहा है। लेकिन बदलते हालात में काफी भी कुछ बदलता नजर आ रहा है। यूपी के प्रयागराज में कुछ छात्रों ने टीचर की बुरी तरह पिटाई कर दी। और तो और, पुलिस के अनुसार इसमें उनका साथ उनके अभिभावकों ने भी दिया, जो आम तौर पर अपने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करना सिखाते रहे हैं।
मामला बलकरनपुर स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां अराजक किस्म के कुछ छात्रों ने छात्राओं से कथित तौर पर छेड़खानी किए जाने को लेकर डांटे व पीटे जाने पर स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने टीचर की डंडों और लोहे की रॉड से पिटाई भी की, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग लाठी-डंडों से एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंटर कॉलेज के कैंपस में मंगलवार को एक स्वास्थ्य शिविर लगा था। वहां छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ लगी थी। इसी दौरान एक युवक ने छात्रा से छेड़खानी कर दी, जिस पर वह चीखने-चिल्लाने लगी। टीचर को इसका पता चला तो उन्होंने लड़के को बुलाकर डांटा और पीटा भी, जिसके बाद वह उन्हें धमकी देते हुए वहां से चला गया। लेकिन वह कुछ ही देर में 15-20 लड़कों को लेकर वहां पहुंचा और स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और फिर टीचर को बुरी तरह पीटा।