मुंबई : मुंबई के मलाड इस्ट में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से तंग आकर एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना सोमवार की है। पुलिस ने बताया कि साढ़े 12 बजे दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि एक युवक ने अपनी कलाई काट ली है इसके बाद 10वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक युवक की गर्लफ्रेंड 10वीं मंजिल पर फ्लैट में रहती थी, वहीं से उसने कूद कर आत्महत्या कर ली। जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो उसने देखा कि लड़की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि लड़की उस फ्लैट में अपनी मां के साथ रहती थी। पड़ोसियों के मुताबिक युवक अक्सर उससे मिलने के लिए आता रहता था। कुरार पुलिस ने इस संबंध में एक एक्सीडेंटल डेथ केस का मामला दर्ज कर लिया है।