अमृतसर: एक महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी और उसकी सात साल की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर उनके शव को अमृतसर के एक तालाब में फेंक दिया। आरोपी महिला शादीशुदा है और उसके तीन बेटे हैं। यह घटना मंगलवार रात अमृतसर के मोखमपुरा पुलिस स्टेशन के तहत प्रीत नगर इलाके में हुई।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान कमलेश रानी के रूप में की गई। उसका अपने किरायेदार देव आनंद रॉय के साथ अवैध संबंध था। रॉय भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ काम करता है और वर्तमान में पटियाला में तैनात हैं।
कमलेश रानी अक्सर देव आनंद की पत्नी सुमन के साथ झगड़ा करती थी क्योंकि वह दोनों अवैध संबंधों के खिलाफ थी। मंगलवार की रात कमलेश रानी ने सुमन के कमरे में घुसकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसके पास में सो रही सुमन की बेटी ने मां की हत्या होते देखा और मदद के लिए चिल्लाई लेकिन कमलेश ने उसकी भी हत्या कर दी।
रानी ने शवों को तालाब में फेंकने से पहले एक रिक्शा लिया। बाद में वह रेलवे स्टेशन गई और अपने पति राम तीरथ को फोन किया। उसने पुलिस को सूचना दी। राम तीरथ ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ और उसके तीन बेटों के साथ भाग जाना चाहती थी और उसे उसके साथ जाने के लिए कहा था।