IPL 2021 के दूसरे हाफ में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकते हैं एमएस धोनी, तेज गेंदबाज को भरोसा

आईपीएल 2021
आईएएनएस
Updated May 27, 2021 | 07:52 IST

Deepak Chahar on MS Dhoni: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वो कारण बताया कि एमएस धोनी दूसरे हाफ में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं। पहले हाफ में माही ने 37 रन बनाए थे।

ms dhoni
एमएस धोनी 
मुख्य बातें
  • चाहर ने भरोसा जताया कि धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन करेंगे
  • एमएस धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में 7 मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए थे
  • चाहर ने कहा कि आप नियमित नहीं खेले तो बड़े टूर्नामेंट में आते ही प्रदर्शन करना आसान नहीं

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के उनकी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अपनी फॉर्म में लौट सकते हैं। धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में सात मैचों में केवल 37 रन ही बनाए थे और उनकी तालिका में दूसरे नंबर पर थी। बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस महीने की शुरूआत में आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

चाहर ने स्पोटर्सकीड़ा से कहा, 'एक बल्लेबाज एक ही तरीके से 15-20 सालों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता है। अगर किसी भी बल्लेबाज ने पहले नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेला है तो फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आकर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है। उन्हें खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने के लिए थोड़ा समय लगता है।'

उन्होंने कहा, 'धोनी ने हमेशा फिनिशर का रोल निभाया है, लेकिन जब आप लगातार क्रिकेट ना खेल रहे हों तो फिर और काफी मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि 2018 और 2019 के सीजन में भी धोनी भाई ने धीमी शुरूआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वो लय में आते गए। इसलिए शायद आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आपको धोनी का सर्वश्रेष्ठ देखने को मिले।'

चाहर का अभी आईपीएल का यह सीजन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज ने कहा, 'चेन्‍नई के साथ यह मेरा चौथा साल है और धोनी भाई ने एक स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में मुझ पर भरोसा जताया है। यह विश्वास काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल मुझे प्रेरित करता है बल्कि अन्य को भी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर