दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने खुलासा किया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से दो दिन पहले उनकी नानी का ऑस्ट्रेलिया में देहांत हो गया था। इस निजी क्षति के बावजूद शेन वॉटसन ने आईपीएल में मैच खेला। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम हालांकि दिल्ली के खिलाफ 44 रन से मुकाबला गंवा बैठी।
39 साल के शेन वॉटसन ने अपने यूट्यूब शो द डीब्रीफ में कहा, 'मेरी नानी का बुधवार को देहांत हो गया। मैं अपने परिवार को घर में अपना प्यार भेजना चाहता हूं और मुझे पता है कि मेरी नानी का मेरी मां से कितना अच्छा नाता था। मेरा दिल मेरे घर में मेरे परिवार के साथ है। मैं माफी चाहता हूं कि इस समय वहां नहीं आ सकता। मेरा प्यार आप लोगों के साथ है।' वॉटसन ने दिल्ली के खिलाफ 16 गेंदों में 14 रन बनाए थे।
इसके अलावा शेन वॉटसन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्व क्रिकेटर हमेशा बेहतर के लिए अपने आप को झोंकते थे व हमेशा लोगों की चिंता करते थे। जोंस आईपीएल के 13वें एडिशन के लिए स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण गुरुवार को उनका निधन हुआ। 59 साल के जोंस ने 52 टेस्ट और 164 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।