Rohit Sharma comment: पहले ही मैच में करारी हार के बाद क्या बोले रोहित शर्मा, यहां जानिए

Rohit Sharma, MI VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा, Rohit Sharma (File Pic)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2020, यूएई
  • पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया
  • मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी मैच में फ्लॉप रहे

आईपीएल 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबु धाबी के मैदान पर मुंबई इंडियंस का आगाज खराब कर दिया। धोनी सेना ने मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके गत-विजेता रोहित सेना से पिछले आईपीएल फाइनल का बदला भी लिया। मैच में कुछ भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा था। ना उम्मीद के मुताबिक रन बना सके और ना ही गेंदबाजों ने शुरुआती झटकों के बाद कुछ कमाल किया।

मुंबई इंडियंस बेशक पहला मैच हार गई लेकिन आईपीएल इतिहास में कई ऐसे मौके रहे हैं जब खराब आगाज के बाद भी मुंबई ने आईपीएल खिताब जीता। वो इस खिताब को सर्वाधिक चार बार जीतने वाली टीम है। ऐसे में इस पहली हार से शायद उनके मनोबल पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। कप्तान रोहित शर्मा के बयान में भी इसकी झलक नजर आई। रोहित ने इस मैच में 10 गेंदों में 12 रन बनाए और उनको पीयूष चावला ने अपनी गेंद पर सैम कुरन के हाथों कैच आउट करवाया।

'हमको चेन्नई से ये सीखना होगा'

पहले मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार जारी नहीं रखी जिस तरह से डुप्लेसिस और रायुडू ने उनके लिए रखी। इस मामले में हम फेल हुए। लेकिन इसका श्रेय चेन्नई के गेंदबाजों को भी जाता है, उन्होंने हमको हमेशा बांधे रखा। हमको उनसे ये सीखना होगा।'

मैदान पर दर्शकों का ना होना

ग्राउंड पर हजारों दर्शकों की मौजूदगी में खेलने के आदी रोहित शर्मा ने मौजूदा हालातों के बारे में भी बयान दिया जब मैदान पर कोई दर्शक नहीं हैं और मैच के बाद की प्रेजेंटेशन भी वर्चुअल थी। रोहित ने कहा, 'ये काफी अलग था लेकिन आईपीएल (प्रबंधन) ने शानदार काम किया है कि मैदान पर वैसी ही आवाजों का इंतजाम किया जिसकी हमको आदत है।'

पिच और मैदान?

यूएई की पिचों पर बयान देते हुए रोहित बोले, 'हमको पिचों के हिसाब से खुद को ढालना और इनको समझना होगा। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा पिच भी बेहतर होती गई ओस गिरने के साथ ही। ऐसा नहीं है कि हमने इससे पहले बड़े मैदानों में नहीं खेला है। हमको ये सुनिश्चित करना होगा कि हम गैप में गेंद मारें और सिंगल्स-डबल्स लेते रहें। यहां सिर्फ शॉट्स खेलना नहीं है, हमें समझते हुए खेलना होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर