मैदान पर वापस लौटते ही एमएस धोनी ने ली सोशल डिस्टेंसिंग पर चुटकी, मैच रेफरी से पूछा ऐसा सवाल 

महेंद्र सिंह धोनी ने 437 दिन लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करते ही अपने कूल अंदाज में सोशल डिस्टेंसिंग पर चुटकी लेकर मैच रेफरी से रोचक सवाल पूछ लिया।

MS Dhoni Rohit Sharma
एमएस धोनी और रोहित शर्मा (साभार IPL/BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • 437 दिन बाद मैदान पर उतरे एमएस धोनी, और पहले की तरह नजर आए कूल
  • टॉस के बाद मैच रेफरी से पूछ लिया सोशल डिस्टेंसिंग पर रोचक सवाल
  • बताया दुबई पहुंचने के बाद कौन सा वक्त था सबसे मश्किल

अबुधाबी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 437 दिन लंबे अंतराल के बाद जब मैदान पर उतरे तो उन्हें चुटकीले अंदाज में सीजन की शुरुआत की। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद धोनी ने पहले फील्डिंग का फैसला किया और सोशल डिस्टेंसिंग पर चुटकी ली।

धोनी ने कोराना वायरस के कारण लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हवाला देते हुए मैच रेफरी से पूछा कि क्या मैं फस्ट स्लिप लगा सकता हूं या ये भी सोशड डिस्टेंसिंग के दायरे में आएगी। इसके बाद धोनी ने कहा कि क्वारंटीन के शुरुआती 6 दिन मुश्किल थे। लेकिन सभी खिलाड़ियों ने इस समय का अच्छी तरह उपयोग किया है। 

पिछले सीजन के फाइनल में 1 रन के अंतर से चेन्नई ने खिताब गंवा दिया था। ऐसे में धोनी से जब ये पूछा गया कि क्या आप बदला लेंगे तो धोनी ने कहा जेंटलमेंस गेम में बदला लेने जैसी कोई बात नहीं होती है।  हमने कुछ गलतियां की थी जिनमें सुधार किया है। 


दोनों टीमें इस प्रकार हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय,  फॉफ डु प्लेसी, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कैप्टन-विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, सैम कुरेन, लुंगी नगिडी। 

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कैप्टन), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर ), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिन्सन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट,जसप्रीत बुमराह।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर