'ECB को मान लेनी चाहिए थी BCCI की बात, 'द हंड्रेड' में खेलते दिखते विराट और धोनी जैसे धुरंधर'

Mark Butcher: बुचर ने कहा कि अनुरोध स्वीकार करने से ईसीबी को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को उनकी प्रमुख परियोजना 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में शामिल करने का लाभ मिल सकता था।

ms dhoni and virat kohli
एमएस धोनी और विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • मार्क बुचर ने कहा कि ईसीबी को बीसीसीआई का प्रस्‍ताव मान लेना चाहिए था
  • बुचर ने कहा कि ईसीबी अपनी बात रखता कि भारतीय खिलाड़ी द हंड्रेड में खेले
  • बीसीसीआई ने ईसीबी से टेस्‍ट सीरीज एक सप्‍ताह पहले खत्‍म करने का अनुरोध किया

लंदन: इंग्‍लैंड के पूर्व ओपनर मार्क बुचर का मानना ​​है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के बचे हुए मैचों को समायोजित करने के लिए टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करने के बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अनुरोध को मान लेना चाहिये था क्योंकि इससे उसे अपने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिलता।

भारतीय बोर्ड ने अनौपचारिक रूप से भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को एक सप्ताह पहले खत्म करने का अनुरोध किया था, ताकि आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन किया जा सके, लेकिन उसे ईसीबी से अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली। बुचर ने 'विजडन क्रिकेट वीकली पॉडकास्ट' में कहा, 'मैं कुछ बोलने से पहले एक गहरी सांस लेना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हम एक बहुत बड़ा मौका चूक गये।'

बुचर ने कहा कि अनुरोध स्वीकार करने से ईसीबी को विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को उनकी प्रमुख परियोजना 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में शामिल करने का लाभ मिल सकता था। इंग्लैंड के लिए 71 टेस्ट खेल चुके 48 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'ईसीबी इसके (द हंड्रेड) लिए बिल्कुल बेताब है। उन्हें होना भी चाहिये है, उन्होंने 'द हंड्रेड' पर बड़ा दांव लगाया है, लेकिन हर मोड़ पर ऐसा लगता है कि एक कोई बड़ी शक्ति उसे होने नहीं दे रही है।'

बीसीसीआई से अपनी बात मनवाने का मौका था: बुचर

उन्होंने कहा, 'इसके लिए ईसीबी के पास यह मौका था। उन्हें बीसीसीआई को कहना चाहिये था कि हम टेस्ट सीरीज को एक सप्ताह पहले खत्म करने पर एक शर्त के साथ राजी होंगे। यह शर्त है कि 2022 सत्र से तीन साल के लिए हमें कोहली, धोनी या जो भी भारतीय खिलाड़ी 'द हंड्रेड' में खेलना चाहे उससे तीन साल का करार करने की छूट हो।'

'द हंड्रेड' 100 गेंद प्रति टीम का मैच है जिसके शुरूआती सत्र को पिछले साल खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे टाल दिया गया। इसमें आठ पुरूष और आठ महिला टीमें भाग लेंगी। बुचर ने कहा, 'आपके पास पहली बार इसके लिए कुछ करने का मौका था। जाहिर है आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए समय नहीं मिलने से बीसीसीआई को बड़ा नुकसान होगा। आपके (ईसीबी) पास यह कहने का मौका होता आईपीएल हमारी वजह से हो रहा है और ऐसे में आप उनसे ऐस कुछ हासिल कर सकते थे जिसकी आपको काफी जरूरत है।'

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, आईपीएल 18 या 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा और तीन सप्ताह के दौरान 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर