Indian Premier League 2020 Points Table: बुधवार रात आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की फिर से टक्कर हुई। ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत थी। पिछली बार पहले चरण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। जबकि इस बार फिर से दिल्ली की टीम ही विजयी साबित हुई।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। दिल्ली ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी ओपनर शिखर धवन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन तक पहुंचाया। जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 रन से मैच गंवा दिया।
दिल्ली - 8 मैच, 6 जीते, 2 हारे, 12 अंक (रन रेट +0.99)
मुंबई - 7 मैच, 4 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.327)
बैंगलोर - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट -0.116)
कोलकाता- 7 मैच, 4 जीते, 3 हारे (रन रेट -0.577)
हैदराबाद - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
चेन्नई - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
राजस्थान - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
पंजाब - 7 मैच, 1 जीता, 6 हारे, 2 अंक
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैच में 387 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैचों में 337 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 8 मैच में 307 रन
4. श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स) - 8 मैचों में 298 रन
5. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 8 मैच में 284 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 8 मैच में 18 विकेट (पर्पल कैप)
2. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) - 8 मैचों में 12 विकेट
3. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियन्स) - 7 मैच में 11 विकेट
4. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 7 मैच में 11 विकेट
5. राशिद खान (हैदराबाद) - 8 मैच में 10 विकेट
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।